फ्लिपकार्ट सेल में इन लैपटॉप पर मिल रहा 21 हजार रुपये का डिस्काउंट

किसी सेल का इंतजार अगर आप भी लैपटॉप खरीदने के लिए कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल का कल यानी 20 जून को आखिरी दिन है. इस सेल में कंपनी ने Lap it up Sale का भी आयोजन किया है जिसमें लैपटॉप पर भारी छूट मिल रही है. तो आइए जानते हैं कौन-से लैपटॉप पर कितनी छूट मिल रही है.

अमेरिका की चेतावनी : जिसने की हुवावे की मदद उस पर हो सकती है कारवाई

Apple MacBook Air 2017 एपल का मैकबुक एयर 2017 का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 63,990 रुपये में खरीदा सकता है, जबकि इसकी एमआरपी 84,900 रुपये है. वहीं यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आप एसर प्रीडेटर हीलियोस 300 का 8 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड ड्राइव और 128 जीबी एसएसडी वाला वेरियंट 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि इसकी एमआरपी 1,04,999 रुपये है.

गूगल मेसेजेस ऐप में ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए जुड़ेगे ये खास फीचर

Acer Aspire 5 इस लैपटॉप का 4GB रैम और 1TB HDD वाला वेरियंट 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी एमआरपी 44,495 रुपये है. वहीं Dell Vostro 15 3000 का 8 जीबी रैम व 1 टीबी एचडीडी वाला वेरियंट 44,990 रुपये में मिल रहा है. इसकी एमआरपी 59,641 रुपये है.

ये डिजिटल वॉलेट फेसबुक करेगा लॉन्च, मिलेगी Google Pay और PayTm को चुनौती

Asus ROG Strix इस लैपटॉप का का 8 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड ड्राइव और1 28 जीबी एसएसडी वाला वेरियंट 61,990 रुपये में खरीदा सकता है जबकि इसकी एमआरपी 88,190 रुपये है. वहीं एसर का नाइट्रो 5 रायजेन 5 का 8 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 79,999 रुपये की जगह 46,990 रुपये में मिल रहा है.

भारत में Asus 6z हुआ लॉन्च, ​ये है फीचर

HP Pavilion 15-CS एचपी के लैपटॉप की बात करें तो HP Pavilion 15-CS का 8 जीबी रैम, 1 टीबी HDD और128GB SSD वाला वेरियंट 62,990 रुपये में मिल रहा है. इसकी एमआरपी 79,211 रुपये है. वहीं एचपी Pavilion 13 8GB रैम और 128GB SSD वाला वेरियंट 59,990 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी एमआरपी 76,012 रुपये है.

ये होगा दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन

Asus 6z के कुछ फीचर्स कर सकते है निराश, जानिए रिव्यू

 

Related News