बिहार : 74 लाख से अधिक की जनता पर बाढ़ ने तोड़ा दुखों का पहाड़

बिहार में बाढ़से 16 शहरों की 74 लाख से ज्यादा जनसंख्या प्रभावित हुई है, और अब तक चौबीस लोगों की मृत्यु हो चुकी है. आपदा प्रबंधन महकमें से सोमवार को प्राप्त सूचना के अनुसार, बाढ़ से दरभंगा जिले में सबसे अधिक 10, मुजफ्फरपुर में 6, पश्चिम चंपारण में 4 तथा सारण एवं सिवान में 2-2 लोगों की मृत्यु हो चकी है.

पॉलीवुड एक्टर कुलविंदर बिल्ला को हुआ कोरोना संक्रमण

बता दे कि बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल,  पूर्वी चम्पारण, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन शहरों के 126 प्रखंडों की 1240 पंचायतों में 74 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 1239 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है. दरभंगा जिला में सबसे ज्यादा 15 प्रखंडों की 220 पंचायतों में 20 लाख से ज्यादा की जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित हुई है.

विद्यालय स्कूलों की व्यवस्था को लेकर बोली यह बात

इसके अलावा बीते शनिवार को न्यूज सामने आई थी कि कि दरभंगा शहरों में इस बार बागमती नदी अपने सभी पुराने रिकॉड तोड़ने पर आमादा है. नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है. इसकी वजह से नदी के अगल-बगल के इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बढ़े हुए जलस्तर ने रेल परिचालन को भी बाधित कर रखा है. खास कर दरभंगा हायाघाट प्रखंड के हायाघाट स्टेशन के नजदीक बागमती का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. हायाघाट स्टेशन के नजदीक रेल पुल तादाद 16 पर बाढ़ के जल का दबाब होने के वजह पहले से ही दरभंगा-समस्तीपुर रेल का परिचालन ठप है.

इन 5 गेंदबाजों ने लिए हैं टी-20 में सबसे अधिक विकेट, किसी भारतीय का नाम नहीं

जमकर धमाल मचा रहा है गिप्पी ग्रेवाल का नया गाना 'सोने दी डिब्बी'

'तेरे मेरी लड़ाई' गाने की एक्ट्रेस ने शेयर किया BTS वीडियो

Related News