पेरिस: पेरिस की सीन नदी में अब बाढ़ का जल स्तर कम होने से बाढ़ का खतरा कम होता नजर आ रहा है. पिछले तीन दशकों में पहली बार सीन नदी की बाढ़ ने उच्च जल स्तर को छू लिया था. जिससे संग्रहालयों में पानी घुस गया था| फ़्रांस के पर्यावरण मंत्रालय की निगरानी वेब साइट ने बताया कि शनिवार तड़के नदी का जल स्तर 6.10 मीटर तक पहुँच गया था. लेकिन फिर इसमें धीरे-धीरे कमी शुरू हुई शाम 5 बजे तक जल स्तर 5.99 मीटर तक पहुँच गया. 1910 में सीन नदी का जल स्तर 8.62 मीटर तक पहुँच गया था| विजिक्रूज के हेड आफ मॉडलिंग ब्रूनो जैनेट ने बताया कि "अब हम स्थिर चरण में हैं" यूरोप में बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हुई है. बाढ़ के कारण लोग घरों में फंसे हैं. पेड़ गिर गए हैं. बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. रेल और सड़क संपर्क टूट गया है. बचावकर्मी लाइफ बोट के जरिए गलियों में बचाव कार्य कर रहे हैं. एऍफ़पी से मिली खबर के अनुसार बाढ़ से विभिन्न राज्यों में 11 लोगों की मौत हो गई है|