उज्जैन में उफनी शिप्रा, 25 कॉलोनियों में भरा पानी

उज्जैन : मंगलवार रात से ही इंदौर व देवास में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते बुधवार को शिप्रा नदी में बाढ़ आ गई और घाट के मंदिर डूब गए और आसपास की बस्तियों में भी पानी भर गया. जिसके बाद होमगार्ड व पुलिस जवानों ने बाढ़ में फंसे लोगों को बोट की मदद से बाहर निकाला. आप हालत की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि बुधवार दोपहर तक शिप्रा बड़नगर रोड के बड़े पुल से करीब 6 फीट ऊपर बह रही थी. उज्जैन में अभी तक 51 इंच बारिश हो चुकी है जो औसत से कही ज्यादा है.

सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त

लगातार हो रही बारिश से करीब 25 कॉलोनियों में पानी भर गया है जिसके चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. बारिश से कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है. हालांकि आज बारिश कम होने से हालत थोड़े सुधरे है. वहीँ मौसम विभाग व्दारा अगले 24 घंटों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

Related News