बिहार में बाढ़ का प्रकोप, घातक हो रहा ट्रेनों का सफर

पटना: बिहार में बाढ़ के गहराते कहर की वजह से कई जिलों में बर्बादी का आलम है. इसका ट्रेनों पर भी असर पड़ा है. उत्‍तर बिहार के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर पानी का दबाव और भी गहरा होता जा रहा है. इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रोका जा चुका गया. समस्तीपुर रूट से जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस  सहित चार ट्रेनों का रूट भी चेंज की जा चुकी है. अब ये ट्रेनें सीतामढ़ी से जाने वाली हैं. बाढ़ के कारण इस रूट की कई ट्रेनों का आंशिक समापन एवं प्रारंभ भी किया गया है.

दरभंगा-हायघाट रूट में रेल पुल व ट्रैक पर पानी: दरभंगा-हायघाट प्रखंड के हायाघाट स्टेशन के पास रेल पुल संख्या 16 पर पानी के दबाब की वजह दरभंगा-समस्तीपुर रले खंड पर 24 जुलाई से ट्रेनों की सेवा बंद है. पुल पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. साथ ही पानी अब रेल ट्रैक पर भी पहुंच गया है. ट्रैक बचाने के लिए रेलवे का हर प्रयास जारी है.

09 अगस्त: - दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के मार्ग से चलने वाली है.

- 8 अगस्त को नई दिल्ली से खुली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के स्थान पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के मार्ग से दरभंगा पर रूकेगी.

- 9 अगस्त को जयनगर से खुलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.

- 9 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से खुलेगी.

- 7अगस्त को अहमदाबाद से खुलह 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के स्थान पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते पहुंचेगी.

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए गृह मंत्री अमित शाह ! नेगेटिव आई रिपोर्ट

जोधपुर में मिले पाकिस्तान से आए 11 शरणार्थियों के शव, पुलिस खेमे में हड़कंप

हनुमान पांडे ने की थी AK-47 से फायरिंग, इस शख्स से थे संबंध

Related News