नई दिल्ली : गुजरात में बाढ़ का कहर जारी है.सौराष्ट्र के बाद अब उत्तर गुजरात में बारिश से लोग परेशान हैं.सोमवार रात को हुई लगातार बारिश के बाद 25,000 से अधिक लोगों को बचाव कार्य के जरिए सुरिक्षत स्थान पर ले जाया गया है. उल्लेखनीय है कि गुजरात में लगातार बारिश हो गई है. जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सौ से ज्यादा गांवों को खाली करने के आदेश दिए है. बारिश से अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि धानेरा में बाढ़ ने ऐसा जबरदस्त कहर बरपाया है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं.पिछले 24 घंटों में धानेरा में 250 एमएम बारिश हो चुकी है. लगातार पानी बढ़ने से घरों में पानी भर गया है . इस कारण लोग छत पर रहने को मजबूर हैं. इस बीच सरकार ने बचाव और राहत कार्य के जरिये बीके जिले में 10300 लोगों को, मोरबी जिले से 950 लोगों को और पाटन जिले से 9790 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में और तेज बारिश की सम्भावना व्यक्त की है. यह भी देखें राजस्थान में बाढ़ के हालात असम में 188 गांव बाढ़ की चपेट में, 1 लाख से अधिक लोग प्रभावित