अपनी मेहँदी के फंक्शन में कैरी करें फ्लोरल ज्वेलरी

सब लड़कियां अपनी शादी के सभी फंक्शन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना  चाहती है. खुद को खूबसूरत बनाने के लिए वो अपने कपड़े और ज्वेलरी का चुनाव बहुत सोच समझ कर करती है. आजकल मेहंदी के फंक्शन में ज्यादातर लड़कियां फूलों के गहने पहनना पसंद कर रही है. आज हम आपको फ्लोरल ज्वेलरी के कुछ डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप की मेहंदी में आपको खास लुक दे सकते हैं. 

1- अपनी मेहंदी के फंक्शन में आप पीले फूलों से बनी ज्वेलरी पहन सकती हैं.  पीले फूल गोल्ड की तरह दिखते हैं. इन्हें पहनने से आपको एक खूबसूरत लुक मिल सकता है. 

2- आप चाहे तो असली फूलों की जगह नकली फूलों के गहने भी पहन सकती हैं. आजकल मार्केट में  नकली ज्वैलरी आसानी से मिल जाती है. 

3-  आप अपने हाथों में भी फ्लोरल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं. मेहँदी के दिन आप फ्लोरल ज्वेलरी पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं. 

4- अगर आप नकली फ्लोरल ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती तो असली फूलों से बने गहने कैरी करें. इन फूलों की खुशबू और खूबसूरती आपके लुक में 4 चांद लगा देगी.

 

दुल्हन के लुक को स्टाइलिश बनाती हैं ये पायलें

अपने चेहरे के अनुसार करें बिंदी का चुनाव

 

Related News