मध्यप्रदेश में भयानक हादसा, पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम टूटा

भोपाल: दिनों दिन बढ़ती जा रही जुर्म और घटनाओं की कहानी के बीच आज हर कोई फसा हुआ है. हर दिन कही न कही से ऐसी खबर सामने आ ही जाती है जो इंसान को अंदर से हिलाकर रख देती है. हर रोज कोई न कोई बड़ी घटना का शिकार हो जाता है. तो कही कोई परिवार पूरी तरह से बर्बाद ही जाता है, वहीं हर दिन की घटनाओं से परेशान लोगों के दिल और दिमाग में कोहराम बढ़ता ही जा रहा है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बार फिर से एश डैम के टूटने की वजह से पूरा इलाका प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को यहां पर स्थित एक पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम टूट गया जिसकी वजह से इलाके की करीब 200 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई. वहीं इसकी वजह से कई गांव प्रभावित हुए हैं और कुछ घर भी मलबे में डूब गए हैं.   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डैम के अचानक से टूटने के बाद राख युक्त पानी के तेज बहाव की वजह से कई किलोमीटर का इलाके पर भी बुरा असर पड़ा है. हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है और बचाव कार्य भी जारी है.

जानकार के लिए हम बता दें कि इससे पहले पिछले साल ही अगस्त में भी इलाके के अन्य पावर प्लांट का एश डैम टूट गया था जिसकी वजह से खेतों और घरों को काफी नुकसान हुआ था.

आखिर क्यों गृह मंत्री अमित शाह ने BSF को दी चौकना रहने की चेतावनी ?

कोरोना की चपेट में आया श्योपुर, डॉक्‍टर की गर्भवती बेटी भी निकली पॉजिटिव

एक बार फिर दहला इंदौर, इस कोरोना वारियर ने गवाई जान

Related News