एयर टैक्सी सर्विस का लाभ उठाने के लिए हो जाइये तैयार, इस कॉन्सेप्ट पर है आधारित

अगर आप भी हवाई सेवा का आनद लेना चाहते है और अभी तक नहीं ले पाए है तो आपके लिए खुशखबरी है , जी हाँ, हुंडई कंपनी और उबर आपसी साझेदारी में  फ्लाइंग कार लाने जा रही है।  सूत्रों की माने तो इन कारों को ऊबर की उड़ने वाली टैक्सी यानी एयर टैक्सी सर्विस के लिए उपयोग में लाया जाएगा। यह सेवा उबर द्वारा 2023 तक लाने की योजना है। इसके अलावा ये भी जान ले की इस एयर टैक्सी कॉन्सेप्ट को नासा से प्रेरित डिजाइन के आधार पर तैयार किया गया है। यही कारण है की  इसे सार्वजनिक रूप से रिलीज किया गया है जिससे  अन्य कंपनियां भी अपने एयर टैक्सी मॉडल और इंजीनियरिंग तकनीक को विकसित करने में इसका इस्तेमाल कर सकें। 

ध्यान देने वाली बात ये है की इस साझेदारी के अनुसार ह्यूंदै हवा में उड़नेवाले व्हीकल्स बनाएगी और चलाएगी। उबर इन एयर व्हीकल्स को एयरस्पेस सपोर्ट सर्विस, ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन से संपर्क और एरियल राइड शेयर नेटवर्क के सहारे कस्टमर इंटरफेस उपलब्ध कराएगा।वाही इसके फीचर्स की बात की जाए तो  इस एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट को 1,000-2,000 फीट की ऊंचाई पर 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार 100 किलोमीटर तक उड़ाए जा सकते हैं। ये एयर व्हीकल 100 फीसदी इलेक्ट्रिक होगा जो डिस्ट्रीब्यूटेड इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन का उपयोग करेगा। व्यस्ततम समय में इन्हें चार्ज करने में सिर्फ 5 से 7 मिनट का समय लगेगा। इसके अलावा यतियों की बात की जाए तो इसके कैबिन को 4 लोगों के बैठने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें बीच का सीट नहीं दिया गया है। जिससे पर्सनल बैग रखने के साथ-साथ मुसाफिरों को चढ़ने और उतरने में आसानी हो सकेगी। 

मारुती की मल्टी पर्पस वैन BS6 इंजन के साथ हुई लांच, जाने फीचर्स और कीमत

अगर आप भी सड़क किनारे मोबाइल में करते है बात तो कट सकता है चालान , जाने

रिपब्लिक डे के मौके पर Maruti Suzuki अपने ग्राहकों के लिए ला रहा है ये स्पेशल ऑफर, जाने

Related News