foobar2000, टेक्नोलॉजी के बदलते युग में स्मार्टफोन तो बदल ही रहे है, साथ ही साथ कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो भी बदल रहा है, वेसे विंडो के अलग अलग स्वरुप में आपको इसका पहले से दिया हुआ, म्यूजिक प्लेयर शायद आपकी जरूरतों पर खरा न उतरे, तो आज हम आपको बताने वाले है, एक ऐसे म्यूजिक प्लेयर के बारे में, जो हो सकता है, आपके म्यूजिक सुनने के दीवानेपन को बड़ा दे. तो यह हम बात करेगे,foobar2000, यह एक बेहद ही पॉवरफुल एप्प है, foobar2000 आपकी चॉइस के मुताबिक सिंपल या एडवांस हो सकती है, इसके सबसे बड़ा शेयर जो जाता है,उसमे हम इसके डिज़ाइन लुक को देख कर कह सकते है, foobar2000 फ्री म्यूजिक एप्लीकेशन को बेहद ही सिंपल (यूजर इंटरफ़ेस के आधार पर)तथा मेमोरी के लिहाज से अच्छा बनाया है, आप इस एप्लीकेशन के साथ जैसा चाहे वेस कर सकते है, आप अपने मन के मुताबिक फीचर इसमें जोड़ सकते है, आवश्यकता पड़ने पर सीडीबर्निंग ,प्लेस्टेशन ,साउंड की डिकोडिंग,विजुअलाइजेशंस,प्लेलिस्ट ऑर्गनाइजर्स और दूसरी तरह की उपयोगी चीज़े है, आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. App2SD एप्प हो सकती है आपके फ़ोन के लिए बेहतर, जाने ! Uber की नई तकनीक से बढ़ेगी सुरक्षा, ड्राइवर को भेजनी होगी सेल्फी ! सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए, लॉन्च करेगी एंटी-ट्रॉलिंग एप्प Battery Doctor app ये है आपकी Battery का Doctor. Clean Master app एप्प एक और काम दो 2 इन 1