नई दिल्ली : फीफा अंडर-20 के विश्व कप के ड्रॉ के लिए जिस तरह डियगो माराडोना और पाब्लो आइमार कोरिया गए थे. ठीक उसी तरह अंडर-17 विश्व कप के लिए कुछ दिग्गज फुटबॉलर भारत दौरे पर आ रहे है. बता दे कि 15 मार्च को कोरिया में हुए अंडर-20 वर्ल्ड कप के ड्रॉ के बाद कल हुई पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में फीफा के उच्च अधिकारी जेमी यार्जा ने कहा कि, हम भारत में होने वाले अंडर 17 वर्ड कप के लिए कुछ नाम सोच रहे है, लेकिन वो कौन होंगे उसके बारे में हम कुछ नही कह सकते है. यार्जा ने 6 स्थलों के निरीक्षण करने के लिए आठ सदस्यो के दल अगुवाई कर रहे है. वो राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का दौरा भी कर चुके है. उन्होंने कहा कि यह दौरा ट्रॉफी के किया जा जाएगा. इस दौर पर हमारे साथ विश्व चोटी के पूर्व खिलाड़ी भी आएंगे. बता दे कि अंदर-17 वर्ल्ड कप 6 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगा. FIFA U-17 World Cup में Hero मोटोकार्प निभायेगा महत्वपूर्ण भूमिका फीफा रैंकिंग से 11 अंक पीछे हुई भारतीय फुटबॉल टीम मैच के दौरान इस विदेशी खिलाडी ने दातो से काटा विरोधी टीम को