चीन और भारत के बिच होगा फुटबॉल मैच

दिल्ली: इंटरकांटिनेंटल कप फुटबाल टूर्नामेंट बहुत जल्द शुरू होने वाला है. लेकिन इससे पहले भारत को एक जून को मुंबई फुटबाल एरेना में चीनी ताइपे से भिड़ेगा. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दो अन्य टीमें कीनिया और न्यूजीलैंड हैं जो दो जून को आपस में भिड़ेंगी. बता दें की इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल यूएई में होने वाले एएफसी एशियाई कप की भारत की तैयारियों के मद्देनजर किया जा रहा है. 

कीनिया और न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी दुनिया भर में पेशेवर फुटबाल लीग में खेलते हैं और मुंबई के दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे. भारतीय टीम के कोच स्टीफन कोन्सटेनटाइन ने इंटाकांटिनेंटल कप को भारत के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट करार दिया है. टूर्नामेंट की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम का शिविर भी यहां चल रहा है. कीनिया इस टूर्नामेंट में सीएएफ क्षेत्र , न्यूजीलैंड ओसियाना क्षेत्र और चीनी ताइपे एएफसी का प्रतिनिधित्व कर रहा है.

 टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है

     एक जून : भारत बनाम चीनी ताइपे       दो जून : कीनिया बनाम न्यूजीलैंड       चार जून : भारत बनाम कीनिया       पांच जून : चीनी ताइपे बनाम न्यूजीलैंड       सात जून : भारत बनाम न्यूजीलैंड       आठ जून : चीनी ताइपे बनाम कीनिया       10 जून : फाइनल 

फ्रेंच ओपन में सेरेना विलियम्स को वरीयता नहीं

खेलमंत्री ने कोहली-ऋतिक को दिया पुश अप्स करने का चैलेन्ज

बत्रा और चानू ने किया आईओएस से अनुबंध

 

Related News