स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन यानी 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले शख्स बन चुके है. वहीं पुर्तगाल के इस फुटबॉलर के बाद अमेरिकी की सिंगर एरियाना ग्रांडे का नंबर आता है, उन्हें 17.3 करोड़ फैंस फॉलो करते हैं. टॉप 10 में तीन फुटबॉलर, तीन सिंगर और तीन एक्टर्स शामिल हैं. 2018 में नंबर एक बने रोनाल्डो: आपकी जानकारी के लिए हम आपो बता दें कि रोनाल्डो ने गुरुवार यानी 30 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस और फॉलोअर्स का धन्यवाद किया है. रोनाल्डो लिखते हैं, 'वाह 20 करोड़!!! मेरे साथ रोज इस सफर को तय करने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद!!' अक्टूबर 2018 में अमेरिकी सिंगर सेलेना गोमेज को पछाड़ क्रिस्टियानो सर्वाधिक फॉलोअर्स वाले सेलेब्रिटी बने थे. जंहा फिलहाल, सेलेना 16.7 करोड़ फॉलोअर्स के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है. वहीं इंस्टाग्राम मार्केटिंग कंपनी Hopper HQ की ताजा स्टडी के मुताबिक पुर्तगाल राष्ट्रीय टीम के कप्तान रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर 9 लाख यूरो यानी लगभग सात करोड़ रुपये कमाते हैं. इस तरह सिर्फ इंस्टाग्राम से रोनाल्डो 3 अरब 78 करोड़ 45 लाख 60 हजार रुपये सालाना कमाते हैं जो कि उनके क्लब जुवेंटस (अनुमानित ढाई अरब) से मिलने वाली राशि से कई ज्यादा है. रोनाल्डो के बाद मेसी इंस्टाग्राम में सर्वाधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं. Ind Vs NZ : न्यूज़ीलैंड को एक गेंद पर चाहिए था बस एक रन, फिर कप्तान कोहली ने बनाई ये रणनीति Ind Vs NZ: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रोहित शर्मा का 'विजयी' छक्का, आप भी देखें Video फुटबॉल खिलाड़ी बलवंत बने ICL 6 के चैम्पियन, ATK को पहुँचाया शीर्ष पर