मोक्ष के लिये किन्नरों ने किया पिंडदान

वाराणसी : अभी श्राद्ध पक्ष चल रहा है। इस दौरान वाराणसी और अन्य पवित्र तीर्थ नगरियों में पिंडदान तथा तर्पण करने के लिये श्रद्धालु नागरिक बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। इसी श्रृंखला में यहां के पिशाचमोचन कुंड पर किन्नरों ने भी अपने पूर्वजों के मोक्ष की कामना से पिंडदान किया।

शनिवार की सुबह से ही पिशाचमोचन कुंड परिसर में किन्नर मौजूद है। संभवतः यह पहली बार ही होगा जब देश भर के किन्नरों ने वाराणसी में पहुंचकर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति हेतु पिंडदान किया। उज्जैन मंे आयोजित हुये सिंहस्थ के दौरान बने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में किन्नरों को एकत्र किया गया है।

त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक हमने अपने पूर्वजों का पिंडदान नहीं किया है, इस कारण पूर्वजों की आत्मा को शांति नहीं मिली। इसलिये हमने सामूहिक रूप से पिंडदान कराने का निर्णय लिया। पिंडदान का कर्म करने के लिये किन्नर अखाड़े ने 21 ब्राह्मणों की सेवा ली है, जिन्हें बाद में दक्षिणा भी दी जायेगी।

हॉलीवुड अभिनेता सिल्‍वेस्टर स्टेलॉन ने हरिद्वार में अपने बेटे का पिंडदान करवाया

Related News