स्मार्टफोन बाजार में आये दिन कोई ना कोई खुश खबरी सुनने को मिल जाती है. इन्हीं खुश खबरी में सबसे बड़ी खुशखबरी एंड्राइड ने अपने O वर्जन को लांच करके दी थी. कंपनी की माने तो एंड्राइड के O वर्जन में यूजर के लिए काफी कुछ खास है. इसी के चलते वनप्लस के सीईओ ने अपने कुछ स्मार्टफोन जैसे वनप्लस 3 टी में भी इस वर्जन के अपडेट देने का निर्णय लिया. इसी के चलते बहुत सी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में अपने नूगा एव नूगा 7.1.1 तथा नूगा 7.1.2 में एंड्राइड O के लिए अपग्रेड को लेकर खुलासा भी किया है. तो चलो जानते है आखिर क्या खास है इस एंड्राइड O में. * यूजर बैकग्राउंड को लिमिट कर सकेंगे, जिससे की बैटरी बचेगी. * पहले से बेहतर डिटेल में नोटिफिकेशन मिलन की सुविधा. * ऑटो फील के लिए खास फीचर. * यूजर चाहे तो स्टोर करके दूसरे एप्प के लिए इसे उपयोग में ले सकते है. * इस अपडेट में यूजर एंड्राइड टीवी का लाभ उठा पाएंगे. * इसमें यूजर के लिए ब्लूटूथ ऑडियो के लिए खास फीचर होगा. * नया वाई-फाई फीचर दिया जायेगा. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Whatsapp में जल्द आएगा यह अपडेट Paytm से ऐसे भरे अपना ट्रैफिक चालान Paytm की नयी सेवा से अब ट्रैफिक चालान का भुगतान कर पायेगे ! गूगल ने नये यूजर के लिए 1 महीने फ्री सर्विस ओर बड़ाई Moto X Play में मिलेगा एंड्रॉयड नूगा का अपडेट जल्द ही !