जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है? जवाब - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है. सवाल - केले का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है? जवाब - केले का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है. सवाल - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं? जवाब - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं. सवाल - किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है? जवाब - हाथी को हर चीज दो गुनी दिखाई देती है सवाल - पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है? जवाब - पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है. सवाल - कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है? जवाब - भालू पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है. क्या आप जानते है दिल्ली सल्तनत का अंतिम सम्राट कौन था? महादेव ने श्राप से मुक्ति के लिए खुद कौन सा शिवलिंग स्थापित किया था? दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?