महिन्द्रा थार से मुकाबला करने फोर्स मोटर्स अपनी ऑफ रोड एसयूवी गुरखा का नया वेरिएंट ला रहा है. फोर्स गुरखा एक्सट्रीम एसयूवी स्पेसिफिकेशन के नजरिये से टॉप-एंड मॉडल में गिनी जाएगी जो कई चैंजेस के साथ इंजन मॉडिफिकेशन पर भी काफी काम के बाद बेपर्दा हो रही है. नया 2.2 लीटर 4 सिलेंडर BS-IV डीजल इंजन 2.6 लीटर डीजल इंजन को रिप्लेस कर इसमें जान डालेगा. अन्य बातें जो आपके लिए जाना बेहद जरुरी है. - -फोर्स गुरखा एक्सट्रीम पहले वाली गुरखा एक्सप्लोरर पर बेस्ड होगी -डिजाइन और डायमेंशन भी एक जैसा होगा -दोनों की फ्यूल कैपेसिटी में मामूली अंतर है -नई फोर्स गुरखा एक्स्ट्रीम में 63.5 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है -यह हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी -स्टाइलिंग में भी बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे - सिंगल स्लेट ग्रिल, क्लासिक हेडलैंप्स, हैवी ड्यूटी फ्रंट बंपर और मेटल स्किड प्लेट लगे है -इसमें एक्सप्लोरर के ऑरेंज ग्लास की जगह क्लियर ग्लास होगा - एक्स्ट्रीम में नए व्हील्स और दोनों फ्रंट डोर पर एक्सट्रीम बैज दिया जाएगा - रियर डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है - यह स्टैंडर्ड 6-सीटर लेआउट में आएगी और इसमें 8-सीटर ऑप्शन भी मिलेगा - 4 सिलेंडर कॉमन रेल डीजल इंजन 138 bhp की पावर और 321 Nm का टॉर्क जनरेट करता है - 5-स्पीड सिंक्रोमेंश मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है -महिंद्रा TUV 300 से इसकी सीधी टक्कर मानी जा रही है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की वो खबर जिसे आप जानना चाहते सरकार देने वाली है इलेक्ट्रिक कारों पर झटका रेसिंग ट्रैक पर फरारी की नई पेशकश वीडियो: स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए KTM का नया तोहफा