त्यौहार के सीजन में लॉन्च होगी फोर्ड SUV इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट कार

वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड इस साल त्योहार के सीजन में अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV इकोस्पोर्ट को नए मॉडर्न डिजाइन और कुशल इंजन के साथ भारत में पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस कार को फोर्ड ने सबसे पहले लॉस एंजिलिस में पेश किया था। कार की अनुमानित कीमत 7.11 लाख रुपए से शुरू होकर 10.69 लाख रुपए तक रखे जाने की संभावना है। आइए जाने इसके शानदार फीचर-

1.इसमें फोर्ड का SYNC3 इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।  2.हाई रिजॉल्यूशन वाला 8 इंच टच का स्क्रीन लगा है।  3.इसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।  4.कार में 675 वाट के 10 स्पीकर साउंड सिस्टम दिये गये हैं।  5.मोबाइल फास्ट चार्जिंग के लिये 12 वोल्ट का यूएसबी पोर्ट आगे और पीछे दोनों तरफ दिया गया है। 6.फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट दो इंजन 1.0 लीटर इको बूस्ट टर्बोचार्ज्ड थ्री सिलेंडर इंजन और 1.5 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन में आ सकती है। 7.1.0 पेट्रोल इको बूस्ट में इसका माइलेज 18.9 किमी प्रति लीटर, 

8.1.5 लीटर पेट्रोल में 15.8 किमी प्रति लीटर  10.1.5 लीटर डीजल इंजन में 22.7 किमी प्रति लीटर माइलेज देगी। 11.दोनों इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे। 12.सुरक्षा के लिए कार में ABS, EBD के साथ 2 और 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे।  13इस कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट्स, न्यू डिज़ायन हैडलैंप्स, नई ग्रिल, फोग लैंप्स और बंपर लगाये गये हैं।  14.इसके इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को दुबारा डिजाइन किया गया है।

 

ये है दुनियां की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रानिक कार

जानिए हुंडई की नई क्रेटा की खासियत

ये है हीरो का अपग्रेड प्लेजर, जानिए फीचर

 

Related News