भारत में आने वाली है एक नई कार जिसका नाम है, फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट. 9 नवंबर को भारत में लांच होने वाली इस कार का अंदाज ही निराला है. इस कार को ग्लोबल लेवल पर लॉस एंजिलिस ऑटो शो के फोर्ड ने 2016 में पब्लिश किया था जो अब एक लम्बे इंतजार के बाद भारत में आने वाली है. यह कार 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपनब्ध होगी. इस कार के बारे में बता दे कि कार में लगे 1.5-लीटर टीडीसीआई डीजल इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है, केवल नई इकोस्पोर्ट में बदलाव हुआ है जिसमे 1.0-लीटर के ईकोबूस्ट इंजन की जगह अब 1.5-लीटर के 3-सिलेंडर टीआई-वीसीटी इंजन को लगाया गया है. कार कि स्पीड 2000 आरपीएम से आगे जाते ही बढ़ना शुरू होगी जो शहरी इलाको में चलने के लिए काफी उपयुक्त है. यह कार काफी एडवांस है इसके गियर आसानी से बदले जाते है. अभी तक कंपनी ने भारत में 2013 से 2 लाख इकाई बेचीं है. 9 नवम्बर को इसका नया वर्जन आने वाला है, जिसमे कई बदलाव के साथ एडवांस भी बनाया गया है. नई जेनरेशन की Maruti Suzuki Ertiga, ऐसे हो सकते हैं फीचर्स हौंडा लेकर आया धांसू स्कूटर 'Grazia' 7 लाख प्रीमियम सेडान बेचने वाली एकमात्र कार बनी होंडा सिटी