पद्मावती विवाद के दौरान मिली झूलती लाश पर फोरेंसिक रिपोर्ट

नाहरगढ़ किले से चेतन सैनी की रस्सी से झूलती लाश जब मिली थी, तब पूरे देश में फिल्म पद्मावती को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ था. मौत पर FSL की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार ये हत्या का नहीं आत्महत्या का मामला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चेतन के शरीर पर किसी प्रकार का कोई घाव नहीं पाया गया, जो थोड़ी बहुत खरोच है वो किले की दिवार से खुद को लटकाने की दौरान लगी होंगी.

किसी भी तरह के नशे के सेवन की बात को भी रिपोर्ट में नाकारा गया है. मौत से ठीक पहले सेल्फी लेते हुए भी किसी अन्य व्यक्ति कि परछाई तक नहीं दिख रही. सेल्फी जांच में भी इसकी पुष्टि हो गई है. इसके आलावा किले की दीवार पर पद्मावती के विरोध में लिखे गए शब्द भी चेतन की ही हैंड राइटिंग में होने की रिपोर्ट है. चेतन की डायरी और दीवार पर लिखे शब्दों को मिलाने पर ये बात सामने आई.

साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि बिना किसी दबाव के फ्री हैंड ये सब लिखा गया है, जैसे व्यक्ति अपने होशो-हवाश में लिखता है, क्योकि जबरदस्ती लिखने पर इंसान के हाथ कांपते है और मूल लिखावट से थोड़ी तो भिन्न लिखावट हो ही जाती है. रिपोर्ट में अन्य तथ्यों पर भी गौर किया गया जो आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे है.

यहाँ क्लिक करे

पद्मावती के विरोध पर शत्रुघ्न का सम्मान

क्यों डरा हुआ है फिल्म जगत सुने अनुराग कश्यप से

पहली बार पद्मावती विवाद पर बोले आडवाणी

पद्मावती के बचाव में एक और बड़ा नाम

Related News