आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी को वन विभाग का नोटिस, कत्थे के दो हज़ार पेड़ काटने का मामला

रामपुर : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर में स्थित आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी को अब वन विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस लीज पर दी गई भूमि पर मौजूद 2173 पेड़ काटने के मामले में जारी किया गया है।

जौहर यूनिवर्सिटी को 7 दिन में इस नोटिस का जवाब देना होगा। लीज की जमीन पर 2173 पेड़ों के स्वरूप का संरक्षण किया जाना था। ये वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के उल्लंघन का केस है। उल्लेखनीय है कि जौहर ट्रस्ट को सपा सरकार के कार्यकाल के समय लीज पर दी गई जमीन पर 2173 कत्थे के पेड़ मौजूद थे। लीज की शर्तों के अनुसार इसे मेनटेन किया जाना था।

लेकिन अब जांच में पाया गया है कि ये पेड़ जमीन पर नहीं हैं। ये जमीन जौहर यूनिवर्सिटी के भीतर स्थित है। 9 सदस्य टीम की जांच रिपोर्ट में ये मामला प्रकाश में आया था। जिसे शासन को भेज दिया गया था। अब वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए ज़ोहर यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि आज़म खान के खिलाफ पहले से ही जमीन हड़पने के कई मामले दर्ज हैं, यहाँ तक कि उन्हें भू माफिया भी घोषित किया जा चुका है।

370 हटने के बाद अब घाटी का दौरा करेगी अल्पसंख्यक मंत्रालय की टीम, तलाशेगी विकास की संभावनाएं

VIDEO: अजय माकन ने खोली सीएम केजरीवाल की पोल, लगाया बिजली घोटाले का आरोप

झारखंड के बाद महाराष्ट्र में भी नीतीश को झटका, अपने चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी जदयू

 

Related News