फतेहपुर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल तथा उनकी पत्नी देवकली देवी के खिलाफ इलाहाबाद सतर्कता टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किये जाने का मामला सामने आया है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गांगुली ने आज बताया कि फतेहपुर की आयहशाह विधानसभा से पांच बार विधायक तथा तत्कालीन बसपा शासन में खेल कूद मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल तथा उनकी पत्नी देवकली के खिलाफ आय से अधिक संपति मामले में इलाहाबाद की सतर्कता टीम ने कल रात शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि पूर्व मंत्री पाल के खिलाफ यह मामला यूँ ही नहीं दर्ज हुआ .दरअसल इसे लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जन हित याचिका दायर की गई थी . जिसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने प्रदेश सरकार को एक सप्ताह में मुकदमें की कार्रवाई करने का आदेश दिया था. अदालत के आदेश के परिपालन में यह मामला दर्ज किया गया .पूर्व मंत्री की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच इलाहाबाद सतर्कता टीम ने की थी . यह भी देखें मायावती का वार- दलितों पर सितम करती भगवा शक्तियो को सरकारी संरक्षण नाबालिग से रेप करने वालों को मिले 'सजा-ए-मौत': उत्तराखंड हाईकोर्ट