7 साल पहले टेनिस से लिया था संन्यास, अब फिर कर सकती वापसी किम किस्टर्स

सात वर्ष के ब्रेक के बाद बेल्जियम की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी किम किस्टर्स एक बार फिर कोर्ट पर वापसी करने के लिए तैयार है. वह सोमवार से शुरू होने वाली दुबई टेनिस चैंपियनशिप के पहले ही दौर में 36 वर्षीय किस्टर्स को ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता स्पेन की गर्बाइने मुगुरुजा की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार किस्टर्स को पहले डेनमार्क की किकि बर्टेंस से खेलना था लेकिन सेंट पीटर्सबर्ग के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के बाद किकी दुबई ओपन से हट गईं. उनकी जगह आयोजकों ने मुगुरुजा को वाइल्डकार्ड से प्रवेश दिया है. 4 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन और तीन बच्चों की मां किस्टर्स ने इससे पहले 2007 में ब्रेक लिया और पहले बच्चे के जन्म के दो साल बाद 2009 में वापसी की.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि किस्टर्स ने पिछले साल सितंबर में वापसी की घोषणा की थी. उन्हें साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना था लेकिन घुटने की चोट के चलते उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने 41 खिताब जीते हैं जिसमें चार ग्रैंड स्लैम (यूएस ओपन 2005, 2009, 2010 और ऑस्ट्रेलियन ओपन 2011) शामिल हैं.

BIRTHDAY SPECIAL: मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जानें जाते है डीविलियर्स, आज मना रहे है 36वां जन्मदिन

बांग्लादेश के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाईट टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया

Ind Vs NZ: टेस्ट श्रृंखला के लिए फिट हुए इशांत शर्मा, पास किया फिटनेस टेस्ट

Related News