नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा है। भारत के इस पूर्व ऑलराउंडर पर लंदन में रहने वाली संध्या ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने दिल्ली के मालवीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. महिला ने मनोज प्रभाकर, उनकी पत्नी फरहीन प्रभाकर, बेटे और सहयोगी संजीव गोयल के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला ने प्राथमिकी में कहा कि दिल्ली के सर्वप्रिया विहार के एक अपार्टमेंट में दूसरी मंजिल में उनका घर है। उसी अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर मनोज प्रभाकर का घर है. महिला का आरोप है कि प्रभाकर ने महिला के फ्लैट के फर्जी कागजात बनवाकर उसका ताला तोड़ा और उसमें अपने एक जानकार को रख दिया. इसके साथ ही महिला ने प्रभाकर पर घर का सामान चोरी करने का भी आरोप लगाया. महिला ने जब पति-पत्नी से इस मामले में संपर्क करना चाहा, तो इस उन्होंने संध्या को इसके भयंकर परिणाम भुगतने की बात कही. पीड़ित महिला के अनुसार, जब उसने पुलिस को बुलाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और डेढ़ करोड़ रुपये मांगे गए. एफआईआर 17 अक्टूबर को दर्ज कराई गई, लेकिन यह घटना एक अक्टूबर की है. उन्होंने प्रभाकर और फरहीन के खिलाफ एफआईआर दिल्ली के सीनियर पुलिस अधिकारी के आदेश पर पुलिस द्वारा दर्ज की गई। सीओए ने आईसीसी को दी नसीहत, निजी मामलों में न दें दखल क्रिकेट स्टार वीरेंदर सहवाग के जन्मदिन में जाने उनके लक्ज़री कारो का कलेक्शन 'हिटमैन' रोहित ने बनाया महा-रिकॉर्ड, महानतम बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे...