अब भाजपा के हुए पूर्व शिवसेना सांसद गजानन बाबर

मुंबई : पुणे से पूर्व शिवसेना सांसद गजानन बाबर बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. पार्टी के विधायक बाला भेगड़े ने बताया कि बाबर ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पुणे के प्रभारी मंत्री गिरीश बापट की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

बता दें कि महाराष्ट्र में अगले महीने स्थानीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बाबर का भाजपा प्रवेश कई नए समीकरण बनाएगा.सतारा जिले के गांव किकाली के निवासी बाबर की पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी) के इलाकों में काफी अच्छी पकड़ है, जहां अगले महीने चुनाव होने हैं. लेकिन बाबर के भाजपा में जाने से शिवसेना की ताकत में जरूर कमी आएगी.

बता दें कि वर्तमान में पीसीएमसी पर राकांपा का नियंत्रण है, लेकिन हाल के दिनों में उनके कुछ स्थानीय नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है.पार्टी प्रवक्ता कांता नलवड़े ने बताया कि बाबर के भाजपा में शामिल होने से भाजपा की संभावनाएं अब बेहतर हो गई हैं.

Related News