आपको अपना करियर बनाने के लिए FIIB है बहुत ही अच्छा संस्थान. इस संस्थान में एडमिशन लेकर आप मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, जैसे अन्य क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है .इस क्षेत्र में आपके लिए बहुत सी जॉब अपॉरचुनिटी है. आप इस क्षेत्र में जाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है . कॉलेज का नाम: फॉर्चून इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस (FIIB) कॉलेज का विवरण: फॉर्चून इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस की स्थापना साल 1995 में की गई थी. यह कॉलेज मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स कराता है, जिसे AICTE द्वारा एमबीए की डिग्री के बराबर माना गया है. एफआईआईबी को टॉप बी स्कूलों में से एक माना जाता है और इसे कई अवॉर्ड मिल चुके है. कॉलेज ने 20 सालों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फैसिलिटी: फॉर्चून इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:- एयर कंडीशन क्लासरूम,लेक्चर हॉल, ऑडिटोरियम,लाइब्रेरी,कंप्यूटर,हॉस्टल,कॉफी हाउस, संपर्क: प्लॉट नं. 5, राव तुलाराम मार्ग, वसंत विहार, नई दिल्ली, दिल्ली, भारत-110 052 फोन नं: 011-47285048 ईमेल आईडी: admissions@fiib.edu.in वेबसाइट:www.fiib.edu.in फॉर्चून इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस में निम्न -लिखित कोर्स कराए जाते हैं: कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स का विवरण: यह दो साल का फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स है. जिसे मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड एंड ऑपरेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और ऑपरेशन मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन करने के लिए शुरू किया गया है.