बच्चे कम होने के कारण बंद हो रहा था स्कूल, तो करवा दिया भेड़ों का एडमिशन

सोशल पर कई बार ऐसी खबरें आती हैं जिन पर हमको यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक मामला फ्रांस से आया है जिसके बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, स्कूल में महज 261 बच्चे पढ़ते हैं. इसके कारण स्कूल बंद करने की नौबत आ गई. इसी के चलते फ्रांस के एक प्राइमरी स्कूल की कुछ कक्षाओं में 15 भेड़ों को एडमिशन दिया गया है. कुछ अभिभावकों ने स्कूल में घटती बच्चों की संख्या की शिकायत की थी. इसलिए स्कूल वालों ने भेड़ों को भर्ती करने का तरीका अपनाया. 

बता दें, यह स्कूल क्रेत्स ऑन बेलडोन शहर में स्थित है. यहां की आबादी महज चार हजार है. स्कूल में भर्ती के लिए भेड़ें एक स्थानीय चरवाहे ने मुहैया कराईं. जब भेड़ों को स्कूल लाया गया, तो उनकी निगरानी के लिए चरवाहे के कुत्ते आगे-पीछे चल रहे थे. स्कूल में भर्ती के वक्त भेड़ों का जन्म प्रमाणपत्र भी पेश किया गया. स्कूल में भेड़ों की भर्ती जैसे कदम के पीछे एक अभिभावक गेल लावेल हैं. उनके मुताबिक- दुर्भाग्य से राष्ट्रीय शिक्षा आंकड़ों में सिमटकर रह गई है. स्कूल की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यह अच्छा है. 

अब बता दें, स्कूल में फिलहाल 11 कक्षाएं हैं. कक्षाओं की संख्या घटाकर 10 करने का गेल ने विरोध किया था. उनके मुताबिक- ऐसा करने का मतलब हर क्लास में औसतन 24 से 26 बच्चे हो जाएंगे जो ज्यादा हैं. स्थानीय मेयर ज्यां-लुई मैरे ने भी स्कूल में भेड़ भर्ती करने के लिए प्रस्ताव रखा था. मैरे के बच्चे भी उसी प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं, जहां भेड़ों की भर्ती की गई है. बच्चे भेड़ों के स्कूल में आने से काफी खुश हैं.

साल में 5 घंटे के लिए खुलता है माता का यह मंदिर, होता है अद्भुत चमत्कार

नोट छपाई में हुई छोटी सी गलती और 11 हजार करोड़ का लगा चूना

इस माँ ने पेश की अनोखी मिसाल, संजोकर रखा अपना दूध, अब बनवाएगी ज्वेलरी

Related News