हकलाने का मतलब है रुक रुक कर बोलना . ये प्रॉब्लम ज़्यादातर छोटे बच्चो में होती है .अगर सही समय पर इसका इलाज ना किया जाये तो बड़े होने पर भी ये समस्या बनी रह जाती है .एक ही शब्द को बार बार दोहराना , बोलते समय आंखे भीचना ,होंठो में कंपकंपाहट होना ,पैरो को ज़मीन पर थपथपाना ,जबड़े का हिलना हकलाने की लक्षण होते है . हकलाना दूर करने के तरीके - 1- रोज एक हरे आंवले का सेवन करे . 2- बादाम का सेवन फायदेमंद रहता है. रात को चार पांच बादाम पानी में भीगा कर सुबह उसके छिलके निकाल कर पीस ले फिर 30 ग्राम बटर के साथ बादाम का सेवन करे .रोज ऐसा करने से हकलाहट में छुटकारा मिलता है . 3- रोज रात को सोते समय छुहारा खाने से भी हकलाना बंद हो जाता है . 4- अगर रोज 10 मिश्री के दाने काली मिर्च के १० दानो के साथ पीस कर दस दिन तक सेवन करने से हकलाना बंद हो जाता है . 5- ब्राम्ही तेल को गर्म करके हफ्ते में दो बार सर की मालिश करने से भी फायदा मिलता है .