हर किसी को इस कलयुगी दुनिया में दोस्त की जरूरत होती है. बिना दोस्त जिंदगी बेरंग लगती है. शायद इन्हीं सबको ध्यान रखकर हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल यह दिन 4 अगस्त को आने वाला है. बॉलीवुड में दोस्ती को ध्यान में रखकर की फिल्में बनीं. शोले, सौदागर, जंजीर जैसी फिल्में तो आपको याद होंगी ही. छोटे परदे पर भी दोस्ती का थीम छाया रहा है. टीवी पर कई ऐसे सीरियल्स आए जो दोस्ती पर आधारित थे. 'Remix' आपको याद है. यह दोस्ती पर आधारित सीरियल आई थी. इसमें 4 किशोर दोस्तों की कहानी थी. तिया, युवराज, अन्वेषा और रणवीर. इन चारों के म्यूजिक ग्रुप का नाम था Remix संजीवनी इसमें मेडिकल इंटर्न की कहानी थी. जूही, राहुल, सिमरन और ओमी. चारों में बेहतरीन दोस्ती थी. हमने इनका नोक-झोंक भी देखा, तकरार भी देखा और प्रेम भी देखा. लिप्सटिक इसमें श्वेता साल्वे और निगार खान थीं. यह अलग तरह की कहानी थी. इसमें यह इस सच्चाई को दर्शाया गया है कि कैसे दो दोस्त करियर और प्रेम की तलाश में एक-दूसरे के दुश्मन हो जाते हैं. लेफ्ट राइट लेफ्ट इसमें भारतीय सेना के 6 भ्रमित, और अव्यवस्थित कैडेटों की कहानी थी. इनके सामने बधाएं आईं लेकिन इनकी दोस्ती गजब की रही. क्या मस्त लाइफ है यह एक म्यूजिकल शो था. 5 दोस्त, रागिनी, जीशान, जेनिया, रितु और वीर. इन्हीं के इर्दगिर्द पूरी कहानी थी. जस्सी जैसी कोई नहीं जस्सी मासूम और दिल का साफ लड़की थी. जस्सी और नंदू की दोस्ती छोटे परदे की लोकप्रिय दोस्ती में से एक थी. क्यों होता है प्यार यह कॉलेज के दोस्त की कहानी थी. निक्की, आदि और ऐश के इर्दगिर्द इसकी कहानी घूमती थी. ये तीनों हमेशा साथ रहते थे, दोस्ती भी थी और प्रेम भी था. दिल क्या चाहता है यह शो चार ऐसे दोस्तों की कहानी थी, जो आपस में प्रेम करते थे साथ ही इनके बीच आपसी मतभेद भी थे. हिप हिप हुर्रे यह 12वीं क्लास के दोस्त की कहानी थी. यह उनके एडवेंचर, डर, उम्मीद और उनकी रिश्तों की कहानी थी. जस्ट मोहब्बत यह कहानी जय की जिंदगी के इर्दगिर्द थी. जय और उसके दोस्तों मधुर, रोमा और संजय की इसमें पूरी कहानी थी. बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर इस एक्ट्रेस ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर बॉलीवुड में नहीं चल पाया इस एक्टर का सिक्का तो लिया टीवी इंडस्ट्री का सहारा शूटिंग के लिए निकले खतरों के खिलाडी 10 के कंटेस्टेंट्स, सामने आई फोटोज