कल यानि 5 अगस्त को फ्रेंडशिप डे आने वाला है जिसके लिए सभी उत्साहित रहते हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ बहुत कुछ करते हैं ताकि आपकी दोस्ती हमेशा ऐसी ही बरक़रार रहे. हर किसी के जीवन में कुछ खास दोस्त हैं जिनके बारे में हमे पता नहीं चलता. लेकिन जब सच्चे दोस्त आपके लिए रोते हैं तब हमे इस बात एहसास होता है कि वो हमसे कितना प्यार करता है और हमारे लिया किता सोचता है. आज हम ऐसे ही मौके बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर ये पता लगा सकते हैं कि कौन है आपका सच्चा दोस्त. Friendship Day : इसलिए Girls Gang भी है जरुरी * सच्चे दोस्त अक्सर तब रोते हैं जब दोस्त का कोई बड़ा सपना पूरा हो जाये. ऐसे मौके पर वो खुद को रोक नहीं पाते और भावना में बाह जाते हैं जिसके चलते उनकी आँखों से आँसू बह जाते हैं. * जब आपको दोस्त किसी बड़ी मुसीबत में पड़ जाये या फिर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए तो आपका सच्चा दोस्त आपके लिए रोता है क्योंकि वो इस हालत में आपको नहीं देख पाता. Friendship day : इन खूबसूरत मैसेज को भेजकर करें अपनी दोस्ती का इजहार * जब आप अपने परिवार के कारण दुखी हो और ये देखकर आपके दोस्त को भी दुःख होता है. ऐसे में अगर वो रो दे तो आपकी आँखों से भी आंसू निकल ही जाते हैं. * कभी-कभी खुशियों के मौके पर आँखों से आंसू छलक जाते हैं और ख़ुशी के आंसू देखकर आपका दोस्त भी भावुक हो जाता है. वैसे तो लड़के कम ही रोते हैं लेकिन जब कुछ ऐसे मौके आ जाते हैं तो वो खुद को रोक नहीं पाते. देख भाई देख.. Friendship Day : सच्चे और मतलबी दोस्त में ऐसे फर्क पता कर सकते हैं आप Friendship Day : ऐसे दोस्त ही बनाते हैं आपकी लाइफ को क्रेजी