दोस्तों के बिना दुनिया वीरान है ये बात आप सभी बहुत अच्छे से जानते होंगे। दोस्ती में कोई नियम नहीं होता है और दोस्ती लोगों के लिए दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण होती है। दोस्ती के बिना दुनिया में कुछ भी नहीं है और एक व्यक्ति के लिए दोस्ती सबसे हसीन और सबसे शानदार रिश्ता है जिसे प्यार से निभाना चाहिए। अब जल्द ही फ्रेंडशिप डे आने वाला है जिसे दुनियाभर के दोस्त मिलकर मनाएंगे। अब ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दोस्तों के प्रकार। Friendshipday 2018 : कृष्ण-सुदामा जैसी दोस्ती चाहते हैं तो हमेशा ध्यान रखें ये बातें चुंगलखोर दोस्त - हर ग्रुप में एक ऐसा दोस्त जरूर होता है जो घरवालों से हमारी चुगली कर देता है और सारी इज्जत की धज्जियां उड़ा देता है। लेट होने वाला दोस्त - एक ऐसा दोस्त जो बिस्तर पर लेता भी होगा/होगी तो भी यहीं कहेंगे की बस रास्ते में हैं आ रहे हैं। चिपकू दोस्त - ऐसे दोस्त जो हमेशा चिपकने की कोशिश में लगे रहते हैं और उन्हें जहाँ मौका मिलता है वहीं चिपककर बातें करना शुरू कर देते हैं। चटोरे दोस्त - ऐसे दोस्त जिन्हे हमेशा केवल खाना दिखाई देता है और जो आपको अकेले खाते हुए देख ही नहीं सकते हैं। बातूनी दोस्त - ऐसे दोस्त जिनका मुँह 1 सेकेण्ड के लिए भी बंद हो जाए तो हम भगवान को 100 बार शुक्रिया करते हैं। पकाऊ दोस्त - ऐसे दोस्त जो दिनभर केवल पकाने का काम करते हैं उनके पास और कोई काम ही नहीं होता है। गुस्सैल दोस्त - ऐसे दोस्त जो जरा-जरा सी बात पर ऐसे भड़क जाते हैं मानो उनसे उनकी जिंदगी मांग ली हो। देख भाई देख.. फ्रेंडशिप डे : अपने दोस्त को ये यूनिक गिफ्ट्स देकर इस दिन को बनाए यादगार Friendship Day : दोस्तों को देने के लिए खास होंगे ये तोहफे Friendship Day: इस बार अपने दोस्तों को बांधे ये ख़ास बैंड्स