थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने इतिहास रच रच चुकी है. टीम ने पहली बार फाइनल खिताब जीतकर गोल्ड मेडल भी जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया है. पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से मात दी है. दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत हासिल कर ली है. तीसरा मैच सिंगल्स का था, जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी. इंडियन टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में स्थान बना लिया है, ऐसे में टीम का आत्मविश्वास बहुत मजबूत रहा. अब फाइनल में 14 बार की रिकॉर्ड चैम्पियन इंडोनेशिया को शिकस्त देकर इतिहास रच चुकी है. भारतीय टीम के इतिहास रचने के बाद हर कोई तारीफों के पुल बांध रहा है, जी हां इस ऐतिहासिक जीत पर कई दिग्गज नेताओं ने भी बधाईयां दी है तो चलिए जानते है. स्वदेशी को एप KOO के माध्यम से AAP पार्टी के नेता संजय सिंह ने बधाई देते हुए लिखा है- भारतीय बैडमिंटन टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। पूरे देश को आप सभी पर गर्व है। #ThomasCup2022 Koo App भारतीय बैडमिंटन टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। पूरे देश को आप सभी पर गर्व है। #ThomasCup2022 View attached media content - sanjay singh (@SanjayAzadSln) 15 May 2022 वहीं सीएम योगी ने भारतीय टीम की सरहाना करते हुए लिखा है- इंडोनेशिया को हराकर #ThomasCup जीतने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह जीत भारतीय खिलाड़ियों के परिश्रम एवं अनुशासित खेल का परिणाम है। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीत कर इतिहास रचा है। Koo App #UPCM @myogiadityanath ने इंडोनेशिया को हराकर #ThomasCup जीतने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह जीत भारतीय खिलाड़ियों के परिश्रम एवं अनुशासित खेल का परिणाम है। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीत कर इतिहास रचा है। View attached media content - Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 15 May 2022 बीजेपी लीडर संबित पात्रा ने पुरुष टीम को बधाई देते हुए KOO पर पोस्ट किया है- अजेय भारत, विजयी भारत, बधाई भारत! #ThomasCup2022 के फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को ढेरों बधाई एवं उनका हार्दिक अभिनंदन। यह ऐतिहासिक जीत खेल जगत में भारत के स्वर्णिम काल का उद्घोषक है। हमें आप सभी पर गर्व है! Koo App अजेय भारत, विजयी भारत, बधाई भारत! #ThomasCup2022 के फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को ढेरों बधाई एवं उनका हार्दिक अभिनंदन। यह ऐतिहासिक जीत खेल जगत में भारत के स्वर्णिम काल का उद्घोषक है। हमें आप सभी पर गर्व है! View attached media content - Sambit Patra (@sambitpatra) 15 May 2022 वहीं लोकसभा सदस्य कर्नल राज्यवर्धन राठौर लिखते है- टीम इंडिया ने प्रतिष्ठित #ThomasCup जीतकर इतिहास रच दिया है। सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम की यह पहली जीत देश के युवाओं को ऊंचा लक्ष्य रखने और उड़ान भरने की योजना बनाने के लिए प्रेरित करेगी। Koo App Team India creates history by winning the prestigious #ThomasCup. Congratulations to all the players and best wishes to them. This maiden win of the Indian Men’s Badminton team will inspire the youths of the nation to aim high and make a plan to fly. Proud Moment ???????? View attached media content - Col Rajyavardhan Rathore (@ra_thore) 15 May 2022 टीम इंडिया को बधाई देते हुए पियूष गोयल ने KOO पर पोस्ट किया है- भारत के लिए टोपी में एक और 'पंख' भारतीय बैडमिंटन टीम ने अपना पहला थॉमस कप जीतते ही राष्ट्र गर्व के साथ मुस्कराया। टीम के सभी सदस्यों को असाधारण उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई, जो आने वाली पीढ़ियों के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा। Koo App Another ‘feather’ in the cap for India ???????? Nation beams with pride as the Indian Badminton Team wins its first ever Thomas Cup. Many congratulations to all the team members for the extraordinary feat, that will inspire sportspersons of generations to come. View attached media content - Piyush Goyal (@piyushgoyal) 15 May 2022 ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है- पुरुष बैडमिंटन में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रतिष्ठित थॉमस कप जीतने के लिए #TeamIndia को बधाई। यह अभूतपूर्व जीत देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। Koo App Congratulations to #TeamIndia for winning the prestigious Thomas Cup by registering a historic win in Men’s Badminton. This phenomenal victory is an inspiration for the youth of the nation. View attached media content - Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 15 May 2022 जमैका पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, गवर्नर जनरल पैट्रिक एलन, पीएम एंड्रयू होल्नेस के साथ की बातचीत यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर हमला, 5 नहर में डूबे थम रही कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में 2202 नए मरीज-रिकवरी रेट 98.74