मंगलवार की शाम यानी 8 जनवरी को एकेडमी अवार्ड (Academy Awards) के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 94वां एकेडमी अवार्ड यानी ऑस्कर पुरस्कार 2022 (Oscar Awards 2022) के नॉमिनेशन का एलान कर दिया गया है. इंडिया के बारें में बात की जाए तो इस साल जय भीम (Jai Bhim) और मरक्कर (Marakkar) को ऑस्कर (Oscar) के लिए भेजा गया लेकिन कोई भी मूवी फाइनल लिस्ट में स्थान बना पाने में असफल हो चुकी है. ऐसे में चलिए दिखाते हैं आपको बेस्ट फिल्मों की लिस्ट. ड्राइव माय कार (Drive My Car): ड्राइव माय कार की कहानी एक कपल से शुरू की जाती है जो दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. लेकिन मूवी की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वाइफ की मौत हो जाती है. जिसके उपरांत मूवी की कहानी जैसे ही आगे बढ़ती है देखा जाता है कि एक्टर एक ड्राइवर की खोज में लगा हुआ होता है. ऐसे में एक व्यक्ति और एक विधवा उसको एक ड्राइवर के बारे में बताते हैं. जब अभिनेता उस ड्राइवर को देखता है तो चौंक जाता है क्योंकि वो एक 20 वर्ष की लड़की होती है. तमाम तरह की लड़ाई-झगड़ों के उपरांत दोनों के मध्य एक स्पेशल रिलेशन बन जाता है. ड्यून (Dune): मूवी की कहानी शुरू होती है फ्यूचर से. जहां इंसान को कई सारे प्लेनेट पर बसा हुआ देखने के लिए मिलता है. इन प्लेनेट को अलग-अलग हाइस और कंट्री की तरह रन कर रहा है. जिसे एक एंपर रन करता है, उसके पास बहुत ही पॉपवरफुल आर्मी होती है और उसका मुकाबला कोई नहीं कर पाएगा. फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है उसमें खई ट्विस्ट एंड टर्न देखने के लिए मिल रही है. किंग रिचर्ड (King Richard): किंग रिचर्ड विल स्मिथ की जबरदस्त बायोग्राफिकल फिल्म है. मूवी की शुरुआत में रिचर्ड देखने को मिलते हैं जो बताते हैं कि उन्हें टेनिस से बहुत ही ज्यादा लगाव है. रिचर्ड कई बेस्ट कोच से मेल खाती है और चाहते हैं कि वो उनका बेटियों को ट्रेंड कर रही है. लेकिन सब इंकार कर देते हैं. रिचर्ड की दोनों बेटियां उन्हें सनकी मानती हैं. जैसे-जैसे मूवी आगे बढ़ेगी अपना इंटरेस्ट और भी अधिक बढ़ जाता है. लिपस्टिक और मैसी हेयरस्टाइल कर कर्टनी ने फैंस को किया कायल निक कैनन को केविन हार्ट ने भेंट की ऐसी चीज की उड़ गए एक्टर के होश एमी अवॉर्ड विजेता हन्ना वाडिंगम ने लता दीदी को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि