HTC U Ultra एक्सपर्ट की नज़र से !

HTC कंपनी के दवरा लांच किये गये, नए स्मार्टफोन में से एक है HTC U Ultra स्मार्टफोन ज्योकि अपने बेहतरीन परफॉरमेंस के कारण जाना जाता है. HTC U Ultra में यूजर इंटरफ़ेस और ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट के हिसाब से क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया हुआ है,

जो यूजर को मल्टी टास्किंग भी करायेगा, साथ ही बेहतर वीडियो प्लेबैक क्वालिटी भी देगा. साइज कि अगर बात करे तो 5.7 इंच स्क्रीन क्वाडएचडी 1440x2560 पिक्सल के साथ है, सेकंडरी डिस्प्ले केवल 2 इंच का है, उसमे भी रेसोलुशन क्वालिटी 1040x160 पिक्सल है.

स्टोरेज और कैमरा क्वालिटी HTC U Ultra स्मार्टफोन कि कीमत के हिसाब से ही रखी है, कुछ एडवांस फीचर को देखे तो HTC U Ultra में अल्ट्रा सेंसर मोड व बी.एस.आई. सेंसर के साथ मिलेगा. मतलब आपके दवरा दी गयी रकम में यह एक बेहतरीन सौदा होगा. 

 निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

कौन से स्मार्टफ़ोन होंगे आपके लिए बेस्ट

अगले महीने HTC U हो सकता है लॉन्च

HTC U Ultra स्मार्टफोन की जाने खासियत

HTC ने HTC U Ultra स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

 

 

Related News