कलाकार की नजर और सोच हर किसी से अलग होती है। कौन सा शख्स कितना क्रिएटिव सोच सकता है, इसी पर कलाकार का आर्ट निर्भर करता है। आपने आज तक कई तरह के आर्टिस्ट देख चुके होंगे। कोई रेत में आकृति बना कर मशहूर हो जाता है तो कोई कुछ अलग तरह की क्रिएटिविटी की वजह से। आज जिस आर्टिस्ट का कमाल हम आपको बताने जा रहे है वो कबाड़ से खूबसूरत चीजें बनाने के लिए पहचानी जाती है। सोशल मीडिया पर लोग इस कलाकार की सोच और उसके हाथ के हुनर की खूब तारीफ भी करने में लगे हुए है। इस कलाकार का Deniz Sağdıç है। ये लड़की कबाड़ से इतनी खूबसूरत आकृतियां बना लेती है कि देखने वाले को यकीन नहीं हो पाता है। अगर दूर से देखा जाए तो ऐसा लगता है जैसे इसने कागज़ पर ही कोई पेंटिंग भी बनाई गई है। लेकिन जैसे ही इसके आर्ट को ज़ूम करके देख सकते है, पता चलेगा कि उसने किसी कबाड़ आइटम को रिसाइकल कर उस आर्ट को भी बनाया था। लड़की अपने आर्ट में फ़टे जीन्स, पुराने तार, दवाइयों के रैपर आदि का इस्तेमाल भी कर चुकी है। नहीं कर पाएंगे यकीन: इंस्टाग्राम पर denizsagdicart नाम से इस आर्टिस्ट का अकाउंट मौजूद है। इनकी प्रोफाइल में अधिकतर लड़कियों की खूबसूरत तस्वीरें देखने के लिए मिल रही है। दूर से ये किसी नॉर्मल पेंटिंग सी लगती है। लेकिन जब इसे जूम करके देखेंगे तो पता चलेगा कि पेंटिंग नहीं, ये किसी ख़ास चीज की कटिंग करके बनाई गई है। पुराने जीन्स के बटन को काट-काटकर लड़की ने एक महिला की शक्ल भी दे दी। इतना ही नहीं, एक आर्ट में तो ऐसा लग रहा था जैसे वो किसी बुजुर्ग की दाढ़ी वाली थ्री डी पेंटिंग है। लेकिन असल में वो पुराने तार की कटिंग से बनाई गई आकृति निकल कर सामने आई है। OMG! महज 28 वर्ष में 9 बच्चों की माँ बन गई ये महिला बर्फ की झील में बिना सोचे समझे कूद गया युवक...1 मिनट से भी ज्यादा देर तक रहा अंदर 294 किलो के शख्स ने कम किया इतने किलो वजन