जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. 1.साल 1960 में सरकार जन बिल्ली की हत्या लंदन में किसने की थी ? उत्तर- एम एल धींगरा । 2. 1882 में ब्रिटिश सरकार द्वारा गठित किए गए भारतीय शिक्षा आयोग के चेयरमैन कौन थे ? उत्तर-डब्ल्यू डब्ल्यू हंटर । 3.जेम्स अगस्त हिक्की को भारत में किस अन्य नाम से जाना जाता है ? उत्तर-भारतीय प्रेस के पिता फादर ऑफ इंडियन प्रेस । 4.पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव अंग्रेज के किस अधिवेशन में पास किया गया था ? उत्तर-लाहौर। 5.दूसरा विश्व युद्ध 1939 में किस तारीख से प्रारंभ हुआ था ? उत्तर-1 सितंबर 1939. 6.हाउस ऑफ कॉमंस में चुने जाने वाले भारत के पहले व्यक्ति कौन थे ? उत्तर-दादा भाई नौरोजी। 7.1960 के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष किसे चुना गया था ? उत्तर-दादा भाई नारोजी। 8.बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? उत्तर-पंडित मदन मोहन मालवीय। 9.अफगानिस्तान में किस साल राष्ट्रीय स्तर पर पहले चुनाव का आयोजन किया गया था ? उत्तर-1965. दुनिया का वो कौन सा देश है, जहां एक भी खेत नहीं हैं? क्या आप जानते है अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है? भगवान श्रीराम को सुग्रीव के बारे में किसने बताया था?