भोपाल/ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अतिवर्षा और बाढ़ से प्रभावित जिलों में पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जाए। बारिश फिलहाल बंद है, लेकिन सतर्कता बनी रहे। National Disaster Response Force, India , एसडीईआरएफ की टीमें तैनात रहें। जिला प्रशासन के अधिकारी समाज और जन-प्रतिनिधियों को साथ लेकर कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि में निवास पर अतिवर्षा और बाढ़ से प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कर्त्तव्यनिष्ठ टीम के रूप में बेहतर कार्य किया है। इसके लिए सबको बहुत- बहुत बधाई। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए सेना के 5 हैलीकॉप्टर तैनात रहेंगे। जहाँ भी जरूरत होगी वहाँ हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा। मैं भी रेस्क्यू का जायजा लेने पहुँचूगा। सबको सुरक्षित निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाढ़ प्रभावित विदिशा, गुना, मुरैना, देवास, राजगढ़, मंदसौर, भिण्ड, ग्वालियर और श्योपुर जिलों के कलेक्टर से चर्चा कर बाढ़ की जानकारी ली। Koo App मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj ने निवास में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि से निर्मित स्थिति और राहत कार्यों के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मंत्री श्री @Tulsi_Silawat और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 24 Aug 2022 Koo App मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक कर राहत और बचाव कार्य की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 23 Aug 2022 Koo App अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स के साथ निवास से वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक। View attached media content - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 23 Aug 2022 Koo App मैं यही अपील करता हूं कि अति वर्षा से उत्पन्न स्थिति में आप प्रशासन का पूरा सहयोग करें। यदि पुल, पुलिया से पानी का प्रवाह तेज है, तो ऐसी हालत में उससे निकलने की जिद न करें। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। View attached media content - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 23 Aug 2022 विदिशा कलेक्टर ने बताया कि जिले के कुरवाई में बाढ़ की समस्या बनी हुई है। शहर में पानी भरा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सतर्क रहें। रेस्क्यू आपरेशन प्रभावित नहीं हो। सुबह फिर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करूँगा। मुरैना कलेक्टर ने कहा कि कोटा बेराज के सभी 6 गेट खुले हुए हैं। अभी पानी और बढ़ने की संभावना है। राजगढ़ कलेक्टर ने बताया कि गाँव पानी से घिरे हुए हैं, स्थिति नियंत्रण में है। गुना कलेक्टर ने कहा कि जिले में 8 टीमें सर्तक होकर कार्य कर रही हैं। मंदसौर कलेक्टर ने कहा कि शिवना नदी में जलस्तर बढ़ने से 15 परिवारों को स्कूल में शिफ्ट किया गया है। जिले में 300 से 400 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। श्योपुर कलेक्टर ने कहा कि जिले में पार्वती और चंबल नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। पूरी टीम अलर्ट है, खेतों और बसाहटों में पानी भरा हुआ है। अन्य कलेक्टरों ने स्थिति नियंत्रण में होने की जानकारी दी। सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया सर्वेक्षण राज्यपाल का इलाज जारी, इस कारण बिगड़ी थी तबीयत बिगड़ते हालातों पर सीएम ने की बैठक, समुचित व्यवस्थाओं के दिए निर्देश