हैचबैक कार क्विड सुपरहीरो एडिशन की पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली: रेनो ने अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार क्विड सुपरहीरो एडिशन के बारे पूरी डिटेल्स . शुरुआती कीमत 4.34 लाख रुपये है.  कंपनी ने इस एडिशन को मार्वल अवेंजर थीम पर तैयार किया है. यह इस साल क्विड का दूसरा एडिशन है. जनवरी महीने में ही लिव फॉर मोर रिलोडेड 2018 एडिशन लॉन्च किया था. रेनो ने क्विडा का सुपरहीरो एडिशन केप्टेन अमेरिका और आयरमैन की थीम पर बेस्ड है.  पिछले साल ही ब्राजील में क्विड को हल्क के थीम पर लॉन्च किया था. क्विड के साधारण मॉडल की तुलना में क्विड सुपरहीरो एडिशन की कीमत थोड़ी ज़्यादा है. रेनॉ इंडिया ने कार में मार्वल कैरेक्टर की थीम के नए बॉडी ग्रफिक्स लगाए हैं. आयरन मैन थीम क्विड के ORVMs रेड कलर और गोल्ड स्ट्रीक दिए गए हैं. कैप्टन अमेरिका थीम की क्विड में कंपनी ने नीला रंग है. रेनॉ क्विड सुपरहीरो एडिशन की कीमत बेस मॉडल RXT के मुकाबले 29,000 रुपए महंगी है. रेनो क्विड सुपरहीरो एडिशन का मुकाबला मारुति ऑल्टो K10 प्लस से होगा. भारत में इसकी कीमत 3.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है.  मारुति ऑल्टो K10 प्लस VXi ट्रिम लेवल पर उपलब्ध है. मारुति सुजुकी ने अपने इस स्पेशल एडिशन मॉडल में 10 फीचर्स हाइलाइट किए हैं. 

सेडान सेगमेंट की कारें आपके बजट में

वोल्वो की पहली स्टैंडअलोन इलेक्ट्रिक कार

ऑटो एक्सपो 2018 : इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की भरमार

जानिए कौन-कौन से मॉडल ऑटो एक्सपो में होंगे बेपर्दा

 

Related News