सबसे पॉवरफुल डिवाइस में बताये जा रहे Mac pro डिवाइस में प्रोसेसर intel xenon E5 के साथ Dual AMD fire pro D500 GPU (ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट) दिया है.नए मैक प्रो में आपको 16 GB बताया जा रहा है वही पुराने मॉडल में 12GB दिया था. Mac pro के टॉप वर्जन में 3.0GHz octa core intel xenon E5 प्रोसेसर है, इसके बाद ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट की बात करे तो AMD fire pro D700 एव रैम 16GB है. वेसे इसके दोनों मॉडल में क्रमशः रैम को अपग्रेड करवा सकते है 32GB ओर 64GB तथा इनमे ROM मॉड्यूल 8GB एव 16GB था, Mac pro में आपको स्टोरेज 256GB की इंटरनेशनल स्टोरेज है , यदि यूज़र्स चाहे तो अपने जरुरत के हिसाब से 512GB से लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. एप्पल मैक प्रो लांच हुआ भारत में Google Play म्यूजिक सर्विस के फायदे कैसे Google Music App डाउनलोड कैसे करे? टॉप 5 ऑनलाइन Music Play App, जाने भारत में कितने रूपये से Music Subscription मिलते है?