Engineers की कॉलेज लाइफ तो बस एग्जाम,प्रोजेक्ट,मिड सेम इन सब में ही निकल जाती है। उनकी लाइफ को बस वही समझ सकते हैं किस तरह उनका सेम पास होता है और किस तरह कॉलेज पूरा होता है। लेकिन कॉलेज में उनके साथ भी बहुत कुछ ऐसा होता है जो मज़ेदार होता है जिन्हें वो कभी नही भूलते। दोस्तों के साथ बिताये पल कॉलेज की मस्ती हमेशा याद रहती है। हम आपके लिए ऐसे ही दस कॉलेज के किस्से लेकर आये हैं जो शायद हर इंजीनियर के साथ होते हैं तो बहुत अच्छे पल होते हैं। आइये बताते हैं उनके बारे में। * एक हार्डडिस्क जिसमे उनकी कीमती मूवीज रखी होती हैं। * एक इंजीनियर के पास ये सब भी होता है। * एक फुल अटेंडेन्स दोस्त ही हेल्प कर पता है बाकियों की। * मेस के खाने को स्किप करने के लिए होता है एक कॉमन ढाबा। * बैक बेंचर्स * बास्केट बॉल का कोर्ट। * एग्जाम के टाइम एक वही दोस्त काम आता है जो पूरे सेम में कॉलेज गया हो। * दोस्तों के साथ बाइक ट्रिप। * एक वो प्रोफेसर जो हमेशा उन्हें कम मार्क्स से नवाज़ती थी। * एक ही टीवी रूम जहाँ वर्ल्ड कप देख सकते हो। जब फोटोशूट के लिए मॉडल लेट गई कचरे में, वायरल हुए Photos बड़े बड़े राजनेताओं ने भी यूज़ किया स्नैपचैट, देखिए Pics