दुनिया में लोगों को अगर कुछ बुरा लगता है तो वो है अपनी बेइज्जती. जी हाँ, यही वो चीज़ है जिसे इंसान बर्दाश्त नहीं कर पाटा और इसी का बदला लेने की हमेशा सोचता रहता है. ऐसे में हमारे पास बहुत सी कहावतें होती हैं जिन्हे हम स्थिति और समय के अनुसार बोल देते हैं और वो उस हाल पर फिट भी बैठ जाती हैं. वैसे ही कई सारी कहावतें हमारे पास होती हैं भोजपुरी की, जो काफी फनी होती हैं. जी हाँ, आज हम आपको कुछ फनी भोजपुरी डायलॉग्स बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे. वैसे तो आपने भी कई कहावतें सुनी ही होंगी और अगर नहीं भी सुनी है तो इन डायलॉग्स को सुन लीजिये जो आपको हंसाने का काम करेंगी. तो चलिए आपको बता देते हैं ये डायलॉग्स जो आपके भी काम आएंगे अगर आपसे कोई बदतमीज़ी कर लेता है तो. 1. हंसले घर बसेला– उन्नति करना 2. हेलल भंईसिया पानी में– सब खत्म हो जाना 3. नव के लकड़ी, नब्बे खरच– बेवकूफी में खर्च करना 4. बिनु घरनी, घर भूत के डेरा– नारी बिना घर सूना 5. सब धन बाईसे पसेरी– सब एक समान 6. फुटली आँखों ना सोहाला– बिल्कुल नापसंद 7. घीव के लड्डू, टेढो भला– मांगी हुई चीज़ हर हाल में अच्छी 8. नया-नया दुलहिन के नया-नया चाल– नई प्रथा शुरू करना 9. रूप न रंग, मुँह देखाइये मांगताड़े– ठगी करना 10. हंस के मंत्री कौआ– बेमेल जोड़ी होना बहुत सी बाइक्स देखी होगी आपने पर ऐसी कभी नहीं मौत का ये कारण आप भी नहीं जानते होंगे, सुनकर हंस पड़ेंगे टैटू बनवाओ तो ध्यान से, वरना होगा ऐसा ही