दिनभर काम करते हुए मूड खराब हो जाता है और मूड को रीफ्रेश करने के लिए हम सभी कुछ खास देखना चाहते हैं। ऐसे में हम लोग मोबाइल फ़ोन चलाते हैं तो कभी गप्पेबाजी करते हैं। हालाँकि अगर आपका मूड खराब है तो आप चुटकुले भी पढ़ सकते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं सबसे मजेदार जोक्स। घूर-घूरकर कैटरीना कैफ को देख रहे थे रणबीर, फोटो हुई वायरल तो भड़के लोग मजेदार जोक्स- 1. डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था. डॉक्टर - तो इससे क्या? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया. 2. सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा. पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी. 3. लड़की बंटी से- क्या कर रहे हो? बंटी - मच्छर मार रहा हूं. लड़की - अब तक कितने मारे? बंटी- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल. लड़की - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन? बंटी - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास. बड़ी खबर: मशहूर सिंगर उदित नारायण को आया हार्ट अटैक, हैं अस्पताल में भर्ती! 4. टीचर- रमेश, बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों, तो तुम पहले किसको बचाओगे? रमेश- डूब जाने दूंगा दोनों को... आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे. 5. लड़का - आई लव यू डियर, लड़की - तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना? लड़का - अरे...पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए, मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल. 6. एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा.... ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलाइची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता.... बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूँगी…. अगली बार इलायची खत्म होने पर…. बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना . ससुर बेहोश.... 'सिख गुरुओं को बिना मूंछ के और जीसस क्राइस्ट को क्लीन शेव के दिखा सकते हो', भड़के एक्टर ने पूछा सवाल अनन्या पांडे को आर्यन खान ने किया इग्नोर, वीडियो देख बोले लोग- 'ड्रग्स केस में नाम लिया था ना' Video: 'मैं बेवकूफ नहीं हूं', पिता का बना मजाक तो बीच में शो छोड़कर चले गए अभिषेक