न्यूज़ पढ़ना और देश दुनिया की जानकारी रखना काफी अच्छी बात है. इसिलए या तो हम अखबार पढ़ते हैं या फिर किसी न्यूज़ चैनल पर खबरें टटोलते रहते हैं. हमारे दिन की शरूआत भी अक्सर न्यूज़ पेपर और चाय के साथ ही होती है, जो कि एक अच्छी आदत भी है. यदि हम ऐसा ना करें तो कुछ खाली-खाली सा महसूस होता है. लेकिन आपको बता दें कि हम तक खबरें पहुंचाने वाले न्यूज़ चैनल भी कभी-कभी ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिन्हे पढ़ने के बाद हसी नहीं रूकती और बवाल मच जाता है. कई बार न्यूज़ हेडलाइंस को क्रिएटिव बनाने के चक्कर में न्यूज़ चैनल्स ऐसा कुछ कर बैठते है जिससे आपके चेहरे पर हैरानी के साथ एक मुस्कान भी आ जाती है. हेड लाइन्स को रोचक इसिलए बनाया जाता है ताकि वह ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सके और उनके चैनल की टीआरपी बढ़ सके. ख़बरों को मजेदार और क्रिस्पी बनाने के चक्कर में कई बार हेड लाइन्स का मतलब ही बदल जाता है, और वह डबल मीनिंग की तरह साउंड करने लगती है. माना जा सकता है कि कई लोग हमारी इस खबर पर विश्वास न करें, उसका भी इंतज़ाम है. देखिये उदाहरण और रोक कर बताइये अपनी हंसी. इस सीक्रेट सोसायटी में रहते हैं जिंदा भूत कॉफ़ी खोल सकती है आपके व्यक्तित्व से जुड़े कई राज जानिए क्यों बनाया जाता है सिर्फ लड़कियों को रिसेप्शनिस्ट