कोलकाता: पश्चिम बंगाल के फुरफुरा शरीफ के मौलवी और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के संस्थापक पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। सिद्दीकी ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में कथित तौर पर कुरान रखने वालों के सिर कलम करने की बात कही है। भड़काऊ भाषण देने वाला पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मौलाना बांग्ला भाषा में बोल रहा है। यह वीडियो इंडिया टुडे ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। Furfura Sharif cleric Abbas Siddiqui sparks row, invokes Bangladesh temple attack. Here's what he said. #ITVideo pic.twitter.com/6lpbiESuFD — IndiaToday (@IndiaToday) October 18, 2021 अपने वीडियो में सिद्दीकी कहता है कि जो लोग बांग्लादेश में एक दुर्गा पूजा पंडाल में एक देवता के चरणों के पास कुरान की एक प्रति रखते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो उनका ‘सिर कलम कर दिया जाना चाहिए।’ रिपोर्ट के अनुसार, सिद्दीकी ने ये बयान शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 24 परगना में एक भाषण के दौरान दिया। अब्बास सिद्दीकी ने युवकों के दुर्गा पूजा में शामिल होने को गलत ठहराया है। सिद्दीकी ने आगे कहा कि, 'मुझे याद है कि कुछ वर्ष पूर्व दुर्गा पूजा पंडाल की थीम काबा भी बनाया गया था। यदि काबा को इतना पसंद किया जाता है तो आप इस्लाम क्यों नहीं अपना लेते।' सिद्दीकी ने ये भी कहा कि जो लोग ये सोचते हैं कि उन्हें कुरान का अपमान करने का अधिकार है तो मैं अब्बास सिद्दीकी ये कहता हूँ कि मुझे उनका सिर कलम करने का हक है। फिलहाल, अब्बास सिद्दीकी का विवादित वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसने फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में कथित तौर पर कुरान की एक प्रति रखने के मामले में जाँच की माँग की है। पीएम मोदी बुधवार को करेंगे यूपी के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन केरल बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दे रही राज्य सरकार स्पाइसजेट ने रविवार से तिरुपति और दिल्ली के बीच एक नई सेवा की शुरू