फरवरी में गर्मी का मई जैसा आलम, पारा पहुंचा 35 पार

उज्जैन : पर्यावरणीय असन्तुलन का खामियाजा हम तीनों ऋतुओं में भोगते हैं.लेकिन यह खतरनाक संकेत है कि फरवरी के अंतिम दिन ही पारा 35 डिग्री के पार पहुँच जाए. ऐसा हुआ है एमपी के उज्जैन में जहाँ मंगलवार को दिन का तापमान 35.5 डिग्री तक पहुंच गया. यह फरवरी का सबसे ज्यादा तापमान है.मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिणी हवा कमजोर पड़ने से इस बार मार्च सामान्य से कम तपेगा. हालांकि अप्रैल-मई में तेज गर्मी के आसार है.मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा.

इस बारे में मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के निदेशक डॉ. अनुपम काश्यपि ने बताया ठण्ड का मौसम अब समाप्ति की ओर है. होली तक मौसम में थोड़ी बहुत ठंडक रह सकती है लेकिन एलनिनो के कमजोर होने से मार्च में तापमान सामान्य ही रहने की संभावना है.इस दौरान दक्षिणी गर्म हवा का असर सामान्य रह सकता है.

जबकि मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल की शुरुआत होते-होते हवा में गर्माहट बढ़ जाएगी. इस कारण अप्रैल का महीना गर्म रहेगा. इसके बाद मई में गर्मी का असर पूरे मौसम में सबसे ज्यादा रहेगा. डॉ. काश्यपि ने बीते कुछ सालों के मुकाबले फिर भी इस बार गर्मी सामान्य ही रहने की उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़ें

मौसम की जानकारी देने के नाम पर किसानों को बिना बताए काटे 990 करोड़ रुपए

मौसम की जानकारी देने के लिए NASA ने विकसित किया यह शानदार ग्लाइडर

 

Related News