इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ने में लगा हुआ है. इसके कारण लॉकडाउन हो चुका है और लॉकडाउन के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम पूरी तरह से बंद है. अब लोग घरों में समय बिता रहे हैं फिर वह आम हो या सेलेब्स. वहीं कई सेलेब्स ने छोटे-मोटे वर्कर्स और मजदूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है लेकिन कई सेलेब्स अब भी ऐसे हैं जिन्होंने कोई धनराशि नहीं दी है. इसी बात पर गुस्सा हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के प्रेजिडेंट अशोक दुबे ने हाल ही में बात की है. उन्होंने इस पर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया है. जी हाँ, उन्होंने एक वेबसाइट से हुई बातचीत में कहा, 'बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे, जो सोशल मीडिया में फिल्म फेडरेशन के मजदूरों की मदद के लिए बड़ी-बड़ी बातें लिखकर असल जिंदगी के हीरो बनने की कोशिश करते हैं, उनमें से कोई भी अब तक फेडरेशन के पास या किसी मजदूर के पास मदद पहुंचाने नहीं गया. बॉलिवुड एशिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और हमारी फेडरेशन से 25 लाख लोग जुड़े हैं. इस समय फेडरेशन में डेली वेजेस के हिसाब से काम करने वाले लगभग 25 से 30 हजार मजदूर ऐक्टिव हैं, आज बहुत से मजदूरों के घर मे चूल्हा नहीं जल रहा, क्योंकि काम बंद है. बॉलिवुड के यह फिल्मी और सोशल मीडिया के हीरो, वैसे तो बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन आज जब मौका पड़ रहा है तब कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा. अमिताभ बच्चन जैसे महानायक ने एक बार मुझे कहा था कि फेडरेशन से जुड़े मजदूरों की मदद करनी हो तो मुझे याद करना. आज जब जरूरत है तो वह चुप्पी साधकर बैठे हैं. अमिताभ बच्चन को फोन पर सूचना दी गई तो मेल करने के लिए कहा, जब मेल किया तो 3 दिन हो गए कोई जवाब नहीं आ रहा. मदद के समय खामोशी छा जाती है. बस ऐसा ही हाल पूरे बॉलिवुड वालों का है. अब तक सिर्फ शशि-सुमित प्रॉडक्शन से 50000 रुपये और फ्रेंम्स प्रॉडक्शन कंपनी से 25 लाख का राशन जरूर आ गया है. बाकी लोग ट्विटर पर सिर्फ मदद की बात कर हीरो कर रहे हैं. अब राशन बांटने का समय नहीं है.'' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'अब साउथ की रीजनल फिल्म इंडस्ट्री को देखिए, वहां प्रभास ने 4 करोड़ की मदद की, चिरंजीवी ने 1 करोड़, महेश बाबू ने 30 लाख और रजनीकांत ने 50 लाख की मदद की, लेकिन मुंबई की इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों ने कोई मदद अब तक नहीं की है. अब जो भी मदद की जा सकती है वह पैसों से हो सकती हैं. डायरेक्ट उन मजदूरों के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. फिल्म इंडस्टी की इस मदर फेडरेशन में 32 एसोसिएशन हैं.' आगे उन्होंने यह भी कहा, 'पिछले 4 दिनों सलमान खान प्रॉडक्शन हाउस की सीईओ समीराजी से बात हो रही है, उन्होंने हमारे 25000 वर्कर्स का अकाउंट नंबर मांगा है, वह डायरेक्ट वर्कर के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कर रहे हैं. हमने अब तक वर्कर्स के अकाउंट नंबर नहीं भेजे हैं, क्योंकि हमारा ऑफिस बंद है. सोनम कपूर, मधुर भंडारकर, तब्बू, साजिद नाडियाडवाला सहित कई और लोगों का फोन जरूर आया, लेकिन मदद के नाम पर कोई रकम नहीं आई है.' वहीं मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा, 'अब तक सलमान खान के अलावा किसी और खुद हमसे संपर्क नही किया है. फ्रेंम्स फिल्म कंपनी ने 25 लाख का राशन और शशि सुमित प्रॉडक्शन ने 50000 की रकम मदद में दी है.' लॉकडाउन के चलते दिशा ने घर पर खोला मेकअप ट्यूटोरियल अर्जुन का वीडियो देखते ही कैटरीना ने लिया बदला, कर दिया यह कमेंट मास्क पहनें हॉस्पिटल में नजर आई यह एक्ट्रेस, फैंस ने कहा- 'ध्यान रखो'