शानदार दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में FZ-FI V3.0 बाइक को ABS के साथ पेश कर तहलका मचा दिया है. इस बाइक को नए डिजाइन थीम के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. यह नई यामाहा एफजेड एफआई वी3.0 पुराने मॉडन की तरह शार्प और मस्क्युलर लुक में नजर आ रही है, लेकिन इसका फ्यूल टैंक बिल्कुल अलग नजर आता है. जबकि इसके टैंक में आपको सामने की ओर ग्रिल की तरह एयर-वेंट दिया गया है, जिससे कि बाइक काफी दमदार नजर आ रही है इस नई गाड़ी की कीमत की बात करें तो कंपनी ने FZ-FI V3.0 ABS को 95,000 रुपए और FZS-FI V3.0 ABS को 97,000 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में पेश किया गया है. खबर है कि कंपनी ने नई बाइक्स में सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है. इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 149cc, एयरकूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन आपको मिलेगा. जो कि 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दें कि इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका दीजन भी काफी आकर्षक है. गाड़ी में नए अलॉय वील्ज और दोबारा डिजाइन किए गए फेंडर्स मिलेंगे. जबकि इसके रियर में नई टेल लाइट और दोबारा डिजाइन किया गया बॉडी वर्क आपको देखने को मिलेगा. भारत में नजर आई जबरदस्त Aprilia SR Max 300, लॉन्चिंग के साथ ही मचा देगी तहलका यह है दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक, कीमत हैं करोड़ों में... पेट्रोल की झंझट होगी खत्म, भारत में आ रहे हैं ये 3 धमाकेदार स्कूटर हिन्दुस्तान में थम जाएगी Honda CBR650F की रफ़्तार, कंपनी ने उठाया यह बड़ा कदम