महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मिले गडकरी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: महाराष्‍ट्र में सरकार गठन पर जारी राजनीतिक तनातनी के बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने बुधवार को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. गडकरी का आवास कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के निकट ही है. बैठक के बाद पटेल ने कहा कि उन्होंने गडकरी से किसानों के मसले पर मुलाकात की और इसका संबंध महाराष्ट्र या सियासत से नहीं है. 

हालांकि पटेल के एक करीबी सहयोगी ने बताया है कि कांग्रेस नेता ने गुजरात में अपने गृह जनपद भरूच में चल रही परियोजनाओं के बारे में मुलाकात की है. इस बीच महाराष्‍ट्र में शिवसेना के साथ समन्वय के कयासों पर विराम लगाते हुए राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने कहा कि शिवसेना और एनसीपी के बीच सरकार बनाने का प्रश्न ही कहां है? 

शरद पवार ने कहा है कि भाजपा और शिवसेना पिछले 25 वर्षों से एक साथ हैं. आज नहीं तो कल उनको फिर एक साथ आना ही है. जनता ने शिवसेना और भाजपा के गठबंधन को ही सरकार बनाने का जनादेश दिया है. इसलिए उनको जल्‍द से जल्‍द सरकार का गठन करना चाहिए. एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है, इसलिए हम विपक्ष में बैठेंगे.

फिर उजागर हुआ सिद्धू का पाक प्रेम, पाकिस्तान जाने के लिए दूसरी बार मांगी इजाजत

मुस्लिम बहुल इलाके में कट्टरपंथियों का बड़ा हमला, 15 लोगों को गोलियों से भूना

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार बढ़ाने जा रही काम का समय

 

Related News