ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है गहनों का खोना अपशगुन होता है. सोने चांदी के ज़ेवर अगर खो जाए तो बहुत दुःख होता है क्योंकि वो महंगे भी होते हैं और उनके खोने से बहुत से नुकसान भी होते हैं जिन्हें हम बताने जा रहे हैं. वैसे कई लोग शगुन अपशगुन में यकीन नहीं रखते लेकिन ज्योतिष के अनुसार सोने के गहनों का खोना व्यक्ति पर की असर करता है ये जान लेते हैं. उन गहनों में हैं- * अगर किसी महिला का कान का गहना खो जाये तो उसे कोई भी बुरी खबर सुनने को मिल सकती ही जिसे वो कभी सुनना नहीं चाहेगी. * नाक का गहन खो जाये तो उस महिला और उसके परिवार को अपमान का सामना करना पड़ सकता है. * अगर महिला के सिर का टिका खो जाए तो इसका अर्थ है उस पर एक बड़ी समस्या आने वाली है. * वहीं अगर गले का हार खो जाये तो सबसे ज्यादा दुःख होगा और आपको धन वैभव की कमी हो सकती है. * बाजूबन्ध अगर खो जाए तो धन की समस्या आ सकती है और अगर आप हाथ के कंगन खोते हैं तो सम्मान में कमी आ सकती है और अंगूठी खोने से आपके स्वास्थ्य पर परेशानी आ सकती है. * शास्त्रों में पायल का खोना सबसे बुरा माना गया है. कहा गया है कि पायल का खोना समाज में आपकी प्रतिष्ठा को कम करता है जो आपके लिए के कलंक भी बन सकता है. तो याद रहे हमेशा ही अपने गहनों को संभाल कर रखें उन्हें खोने ना दें ताकि आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसलिए मना है महिलाओं और बच्चों का श्मशाम के पास से गुज़रना इस मंदिर के भगवान करते हैं मदिरापान नहीं हो रही शादी तो बिस्तर में रखें ये वस्तु..