कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने शानदार स्मार्टफोन Galaxy C9 Pro को हाल में पिछले दिनों भारत में लांच कर दिया है. इससे पहले इसे चीन में लांच किया जा चूका है जहा पर इसकी कीमत RMB 3,199 (लगभग 31000 रुपये) बताई गयी थी. सैमसंग के इस स्माटर्टफोन को अब भारतीय यूज़र्स भी खरीद सकते है. सैमसंग के C9 Pro स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दी गयी है. वही इसमें क्वालकॉम के नए चिप स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 6 जीबी की रैम, 64 जीबी इंटरनल मैमोरी व इस स्मार्टफोन में f/1.9 अपरचर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी C9 प्रो में 4,000mAh की बैटरी होने के साथ HiFi Codec, सैमसंग पे और NFC सपोर्टिव भी है. अन्य फीचर्स के रूप में 4G LTE, Type-C पोर्ट, जीपीएस आदि फीचर दिए गए है. यह सैमसंग का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसे 6 जीबी रैम के साथ लांच किया गया है. Samsung Carnival सेल में मिल रहा है 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर यह कंपनी MWC 2017 में लांच करने वाली है 8जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन NOKIA 6 स्मार्टफोन भारत में हो सकता है लांच, ebay पर थर्ड पार्टी रीटेलर ने किया लिस्ट